सुजानगंज/ जौनपुर :-- जीवन में खेल का बहुत महत्व है, खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है साथ ही साथ अनुशासित रहने की शिक्षा मिलती है। उक्त बातें सुजानगंज में जे पी इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता उमंग में बतौर मुख्य अतिथि सुजानगंज थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने व्यक्त किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष सुजानगंज ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बच्चों के परेड की सलामी लिया।
लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बच्चों के शारीरिक विकास हेतु खेलकूद बहुत ही आवश्यक है। खेलने से बच्चों को अनुशासन आता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश तिवारी, विमल तिवारी आदि उपस्थित रहे। आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीति सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक डॉ जयप्रकाश तिवारी ने किया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़ तथा छोटे बच्चों का गणित दौड़, लेमन रेस, वॉटर फिलिंग रेस, स्पाइडर रेस, बैलेंसिंग रेस, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


0 Comments