पुलिस मुठभेड़ में दो गो तस्कर गिरफ्तार, अवैध असलहा और कार बरामद

 


जौनपुर  :-  जिले की खुटहन पुलिस ने बुधवार रात एक मुठभेड़ में दो गो तस्करों की गिरफ्तार किया है जिसमें एक गो तस्कर पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया है जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास बीना नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार, एक देशी तमंचा, कारतूस और नकदी बरामद किया है।

क्षेत्राधिकारी शाहगंज के अनुसार थाना प्रभारी खुटहन चंदन कुमार राय मय हमराह क्षेत्र के मरहट पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी बीच जरिया मुखबिर सूचना मिली कि गभिरन की तरह से एक बिना नम्बर की एक संदिग्ध कार से आ रही है। पुलिस टीम ने जैसे ही गाड़ी देखा उसे रुकने का इशारा किया लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश रोहित यादव पुत्र रामधारी यादव निवासी घुघुरी सुल्तानपुर थाना सरपतहा घायल हो गया। पुलिस घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराते हुए घटना स्थल की घेराबंदी कर एक और बदमाश साजिद पुत्र अबरार अहमद निवासी पटैला थाना खुटहन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार घायल अभियुक्त रोहित यादव शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके खिलाफ गौकशी, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न जनपदों में करीब 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से बिना नंबर की सफेद रंग की स्वीफ्ट कार, एक .315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस तथा 950 रुपये नगद बरामद किए हैं। इस संबंध में थाना खुटहन पर मु0अ0सं0 375/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments