अखिल भारतीय पत्रकार संघ की बैठक सम्पन्न , शोएब अख्तर को सौंपी गई अहम जिम्मेदार



रिपोर्ट - रंजीत तिवारी

गोण्डा। अखिल भारतीय पत्रकार संघ संगठन के बैनर तले गोण्डा के सिंचाई डाक बंगले में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक संगठन के जिला अध्यक्ष बड़े भाई रईस अहमद जी के आव्हान पर सम्पन्न हुई, जिसमें जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों, पत्रकार साथियों एवं संगठन से जुड़े सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की बैठक के दौरान संगठन को और अधिक मजबूत करने, पत्रकार हितों की रक्षा तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष रईस अहमद जी ने संगठनात्मक कार्यों को गति देने के उद्देश्य से पत्रकार शोएब अख्तर को संगठन में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी। जिम्मेदारी मिलने पर शोएब अख्तर ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे अखिल भारतीय पत्रकार संघ की नीतियों और सिद्धांतों पर पूरी निष्ठा के साथ खरे उतरेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है, उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण भाव से करेंगे।बैठक में उपस्थित पत्रकार साथियों ने शोएब अख्तर को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी और आशा जताई कि उनके अनुभव और सक्रिय भूमिका से संगठन को नई मजबूती मिलेगी। अंत में संगठन की एकजुटता और पत्रकार हितों के लिए निरंतर संघर्ष का संकल्प लेते हुए बैठक का समापन किया गया।

Post a Comment

0 Comments