पत्रकार की माता के निधन पर पत्रकारों ने दी मौन श्रद्धांजलि


रिपोर्ट - वीरेन्द्र कुमार बिन्दु 

प्रयागराज :-- जिले के थरवई क्षेत्र से हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार अमित मिश्रा की माता लल्ली मिश्रा (55 वर्ष) पत्नी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। लल्ली मिश्रा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थीं। वह मूल रूप से खरगीपुर , पोस्ट चकवड़, जनपद प्रतापगढ़ की निवासी थीं तथा वर्तमान में शांति पुरम, फाफामऊ में रह रही थीं।निधन की सूचना मिलते ही पत्रकार जगत में गहरा शोक व्याप्त हो गया। इस दुखद अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, गंगापार के जिला कार्यालय में पत्रकारों ने शोक सभा का आयोजन किया । शोक सभा में उपस्थित पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर मौन श्रद्धांजलि दिया तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।शोक सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि लल्ली मिश्रा एक सरल, कर्मठ और मिलनसार व्यक्तित्व की धनी थीं। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनका असमय जाना परिवार ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी अपूरणीय क्षति है।इस शोक सभा में प्रमुख रूप से बी.डी. शुक्ला, सज्जन द्विवेदी, श्याम कृष्णा, पिंटू शुक्ला, राजन तिवारी, आर.डी. वर्मा, रामू भैया पांडे  रवि पटवा अश्वनी मिश्रा, सुशील मोदनवाल, सलमान अहमद, अशोक कुमार मिश्रा, शिवम नंदन त्रिपाठी, जितेंद्र शुक्ला, अरुण कुमार शर्मा, वीरेंद्र बिंदु गुप्ता, के.के. यादव, बृजेश आनंद, कृष्ण मोहन मौर्य, कमलेश विश्वकर्मा, कमल राज साहू सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments