नानपारा में विधायक खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


रिपोर्ट - विजय बाजपेयी 

नानपारा/बहराइच। सआदत इंटर कॉलेज मैदान में बुधवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में विधायक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता का शुभारंभ नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा व उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने मां सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण करने के साथ गुब्बारा व सफेद कबूतर उड़ाकर किया। प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक अमित पांडेय ने किया मेहरवान नगर स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के दौरान सौ मीटर दौड़ के सीनियर वर्ग बालिका में रचना गुप्ता को प्रथम स्थान मिला। सीनियर वर्ग बालक में शिवम यादव प्रथम , सब जूनियर वर्ग बालक में साजिद तथा जूनियर वर्ग बालिका में सावित्री ने प्रथम स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सब जूनियर पीएम श्री वैवाही टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कबड्डी के जूनियर बालिका वर्ग में  सरस्वती शिशु मंदिर की टीम को प्रथम पुरस्कार मिला। सब बैडमिंटन में शंकर इंटर कॉलेज का छात्र प्रथम लखैया कला के प्रीतम द्वितीय जूनियर वर्ग में लखैय्या कला को  छंगा प्रथम स्थान मिला। प्रतियोगिता के समापन पर विधायक राम निवास वर्मा ने प्रतिभागियों को  प्रमाण पत्र   मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । विधायक राम निवास वर्मा ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल हमारे अंदर अनुशासन, नेतृत्व एवं आत्मविश्वास विकसित करते हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत नानपारा पुलिस बल मौजूद रही। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी अपर्णा सैनी खंड शिक्षा अधिकारी अरुण वर्मा, अजय गुप्ता भाजपा जिला पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष कृपा राम वर्मा,सौरभ वर्मा,हरिहर वर्मा, सत्येंद्र वर्मा,अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments