एसएसबी ने गस्त के दौरान पिक अप पर लदी तीस बोरी यूरिया के साथ खाद तस्कर को किया गिरफ्तार


मोतीपुर / बहराइच। किसानों को भले ही खाद न मिल पा रही हो लेकिन तस्करों को आसानी से खाद मिल रही है इसका जीता जागता प्रमाण है कि एसएसबी की टीम लगातार सीमा क्षेत्र में खाद्य तस्करों को पकड़ रही है। मंगलवार को 59 वीं वाहिनी एसएसबी के उप निरीक्षक संजीव कुमार अपनी टीम के साथ भारत नेपाल सीमा चौकी लौकाही पिलर संख्या 667 के निकट गस्त कर रहे थे तभी एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया जिसे टीम ने रोक कर पूछताछ की तो महिंद्रा मार्शल पिकअप वाहन में 30 बोरी यूरिया लदी पाई गई।गाड़ी चालक यूरिया के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका।चालक ने बताया कि वह सीमा पार करके नेपाल में तस्करी करने के इरादे से खाद ले जा रहा था ।चालक की पहचान गिलगित खान पुत्र सलीम खान के रूप में हुई। एसएसबी के कमांडेंट कैलाश चंद्र रमोला ने बताया कि पकड़ी गई खाद व वाहन को मिहींपुरवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments