रिपोर्ट - प्रभात सिंह
बरसठी /जौनपुर :- स्थानीय क्षेत्र के हंसिया गांव के पास जंघई–जौनपुर रेलवे ट्रैक पर गुरुवार दोपहर करीब 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की 14202 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बरसठी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक का शव दो भागों में क्षत-विक्षत हो गया था। घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर आवागमन प्रभावित हो गया।
घटना के बाद जंघई की ओर से आने वाली कुंभ स्पेशल मेमो ट्रेन घटना स्थल के पूर्व लगभग 20 मिनट तक रुकी रही।पुलिस के मौके पर पहुंचने और शव को रेलवे ट्रैक से हटाए जाने के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना या आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि, पुलिस आसपास के गांवों में मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

0 Comments