रामेष्ट एम.वी. गर्ल्स पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव


श्री अवध डाटकाम 9839627223

सुजानगंज/ जौनपुर :-- स्थानीय क्षेत्र के बेलवार बाजार में स्थिति रामेष्ट एम.वी. गर्ल्स पब्लिक स्कूल के परिसर में बड़े ही धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उपस्थिति सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सीमा द्विवेदी ने अपने संबोधन में बताया कि सुजानगंज के पश्चिमांचल में एक ऐसा शिक्षण संस्थान संचालित हो रहा है कि जिसमें हमारे क्षेत्र और घर के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। यह संस्थान में अनुशासन और संस्कार कूट-कूट कर भरा हुआ है। उन्होंने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए बताया कि जिस ढंग से शिक्षकों द्वारा बच्चों के प्रति परिश्रम किया जा रहा है। आने वाले समय में यह कालेज अपनी सफलता की बुलंदियों को छूने में कामयाब होगा। और शिक्षा और संस्कार से बच्चों की पहचान होती है। इस विद्यालय के लिए मुझसे जो सहयोग बनेगा मै सदैव करती रहूगी। कालेज के प्रबंधक और प्रिंसिपल के द्वारा मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद जी का भव्य स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि राजकुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन हाईकोर्ट इलाहाबाद का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि जौनपुर  जनपद वासियों के लिए न्याय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा सभी के सहयोग के लिए मै हमेशा खड़ा रहूंगा।

कालेज के प्रबंधक मनोज कुमार मिश्र ने कालेज के प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सभी अभिभावक के सहयोग से पढाई से कोई समझौता नहीं करूंगा। शिक्षा का स्तर कभी गिरने नहीं दूंगा । अनुशासन और अच्छे संस्कार पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीकांत मिश्र ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर राधा रमण मिश्र,डा० हरगोविंद तिवारी,शयाम जी तिवारी, सतीश तिवारी नेता,जीत नारायण सिंह, संचालक संतोष कुमार मिश्र, सहित भारी संख्या में अभिभावक, बच्चे, और शिक्षक शिक्षिकाऐं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामचन्द्र मिश्र ने किया।

Post a Comment

0 Comments