गोइंग प्रतापगढ़ ने 24 रनों से दी हिम्मतनगर को पटकनी


सुजानगंज/जौनपुर :-  स्थानीय क्षेत्र के बेलवार बाजार स्थित श्री स्वामी कृष्णानंद जी इंटरमीडिएट कॉलेज पर विगत 40 वर्षों से चली आ रही क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में गोइंग प्रतापगढ़ ने आठ ओवर में खेलते हुए 84 रन बनाकर हिम्मतनगर जौनपुर को पराजित किया और 24 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के मूर्ति पर पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण कर भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज द्विवेदी एवं बैंक मैनेजर प्रवेश दुबे,विद्यालय प्रिंसिपल विजय कुमार द्वारा फीता काटकर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया गया। अंपायर के रूप में ओमप्रकाश पांडे तथा लक्ष्मी नारायण दुबे तथा कॉमेंटेटर बाबुलनाथ पांडे एवं अमित पांडे एवं स्कोरर राजू श्रीवास्तव तथा दिनेश दुबे के साथ मनोज श्रीवास्तव ,हरीश पांडे, हरिओम पांडे, अनुराग,शोले उमर, कृष्ण विजय नाथ पांडे आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Post a Comment

0 Comments