रिपोर्ट - रंजीत तिवारी
गोंडा :- जिले के इटियाथोक खण्ड विकास क्षेत्र अंतर्गत सिंघवा पुर में वरिष्ठ समाजसेवी ननकनू तिवारी के अगुवाई में श्री राम कथा महायज्ञ का आयोजन किया गया है जिसका 17 जनवरी को विशाल भंडारें के साथ समापन होगा। संगीत मय श्रीं राम कथा के दौरान कथा वाचक देवी राधिका किशोरी ने बताया कि श्री राम का जीवन कथा ही नहीं बल्कि मर्यादा, त्याग, कर्तव्य, करुणा, व शाश्र्वत का संदेश है सहित प्रभू के समस्त लीलाओं का वर्णन किया । समाजसेवी ननकनू ने बताया कि हवन पूजन का अंतिम दिन 17 जनवरी यानी शनिवार को हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है वहीं इस कार्यक्रम में आयोजक पंडित शिवा नंद तिवारी आयोजक स्वामी नाथ शास्त्री मुख्य संरक्षक व अध्यक्ष विनोद कुमार पाठक ग्राम प्रधान संरक्षक ननकनू तिवारी पंडित पूज्य रामकुमार दास जी शत्रुघ्न दूबे अरविंद पाठक, सहित श्रद्धालु एवं अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे थे

0 Comments