आयुर्वेदिक कंपनी अमूल्य हर्बल ने किया वरिष्ठ संपादक डा.सुभाषचंद्र पांडे को सम्मानित


श्री अवध डाटकाम 9839627223

रिपोर्ट - योगेश द्विवेदी 

आगरा। अमूल्य हर्बल आयुर्वेद कंपनी की ओर से आगरा के सुप्रसिद्ध फाइव स्टार होटल क्लार्क सिराज में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आयुर्वेदिक जगत के वरिष्ठ डॉक्टर को सम्मान पत्र के साथ कुशल स्वास्थ्य मित्र के रूप में टारगेट अचीव करने पर  डॉक्टर सुभाषचंद्र पांडे को सुप्रसिद्ध आयुर्वेद कंपनी के वरिष्ठों के द्वारा अंग वस्त्र भेट किया गया तथा माल्यार्पण कर 1,51,000 रुपए का चेक  दिया गया।  इस समारोह में मंच पर देश के वरिष्ठ डॉक्टरों की गरिमामई उपस्थिति में  स्वागत हुआ। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि सीएमडी मनीष मारवाह  रहे। कार्यक्रम का संचालन अमूल्य हर्ब के ट्रेनिंग मैनेजर प्रद्युम्न राज ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पांडे, वरिष्ठ पत्रकार  योगेश द्विवेदी ,डा अल्ताफ आलम, डा राधेश्याम केसरी, डा दीपक सिंह, डा राजेश कुमार दीक्षित, सुनील देवगन, मुकेश सिंह ,डा विनय कुमार दूबे डा अरुण पाण्डेय, डा अरविन्द पाठक सहित हजारों की सख्या में अमूल्य हर्बल आयुर्वेद कम्पनी परिवार के सदस्यों ,स्वास्थ्य मित्र, आयुर्वेद से जुड़े डॉक्टरों की गरिमामई  उपस्थिति रही।डॉक्टर पांडे ने कुशल कार्यक्रम में योगदान देने व कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए शुभकामनाएं दी । डॉ सुभाष चंद्र पांडे ने इस पुरस्कार का श्रेय जौनपुर के प्रख्यात वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन डॉ एमपी यादव तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पांडे को देते हुए कहा कि पुरस्कार से उनकी जिम्मेदारियां बढ़ी हैं। वे समर्पित भावना के साथ अपेक्षित जिम्मेदारियां का निर्वहन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments