पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय दारुनपुर के छात्र-छात्राओं ने किया क्षेत्रीय विद्यालय का भ्रमण


सुजानगंज /जौनपुर :-  राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अतंर्गत क्षेत्र के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय दारूनपुर के छात्र छात्राओं ने शिक्षकों के साथ एक दिवसीय क्षेत्रीय स्कूल भ्रमण का भ्रमण किया।

 विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने शिक्षक राम अवध पाल, हरिश्चंद्र बिंद,  के मार्गदर्शन में  क्षेत्र के डॉ राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज खेमपुर, सुजानगंज का भ्रमण किया। कॉलेज के अध्यापक  रमेश चंद्र यादव की देख-रेख में विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, संगीत कक्ष एवं खेल के मैदान तथा पेड़ -पौधे व फूलों का अवलोकन किया। दोनों स्कूल के अध्यापकों ने छात्रों से अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान कर विषय के बारे में जानकारी दिए। सभी छात्र प्रसन्नता के साथ सभी की बात सुने। बच्चों के साथ शैक्षिक भ्रमण पर उपस्थित रहे पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय दारुनपुर के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय  पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ सुजानगंज के अध्यक्ष शेर बहादुर मौर्य ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ऐसे शैक्षिक भ्रमण छात्रों में सीखने की नई विधा व संस्कृति पैदा करते हैं। बच्चे दूसरे विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों शिक्षकों, शिक्षण तकनीकी एवं उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हैं । एक दूसरे से अपना विचार और अनुभव साझा करते हैं। शैक्षिक भ्रमण पर आए अध्यापकों एवं बच्चों का स्वागत करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव ने सरकार के इस पहल की प्रशंसा की और कहा शैक्षिक भ्रमण शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति लाएगी तथा छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक संजीव कुमार चतुर्वेदी,अमर बहादुर पाल, हितेश निषाद, रविंद्र यादव आशुतोष यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments