खाना बनाते समय करंट की चपेट में आने से छात्रा की मौत




 मछली शहर / जौनपुर :-  स्थानीय नगर क्षेत्र में खाना बनाते समय इंडक्शन चूल्हे में उतरे करंट की चपेट में आने से कक्षा 9 की छात्रा की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया, वहीं विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई।

   मिली जानकारी के अनुसार नगर के फौजदार इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा खुशबू पटेल (निवासी अहमदपुर) सोमवार की रात अपने घर पर इंडक्शन चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक चूल्हे में करंट आ गया और वह उसकी चपेट में आ गई। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक खुशबू की हालत गंभीर हो चुकी थी, आनन-फानन में उपचार का प्रयास किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई । घटना के बाद परिवार मे कोहराम मच गया। मंगलवार को इस घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय में एक शोक सभा का आयोजन कर विद्यालय परिवार ने दिवंगत छात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा और विद्यालय में अवकाश घोषित दिया गया।

           

Post a Comment

0 Comments