कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक ने मकर संक्रांति पर कुष्ठ आश्रम में बांटे कंबल व प्रसाद



बहराइच। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने मकर संक्रांति के अवसर पर सामाजिक सरोकार और मानवता की भावना को साकार करते हुए बहराइच के गुल्लावीर कुष्ठ आश्रम में पहुंचकर जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों के बीच कंबल, मिठाई एवं लाई का वितरण किया। इन बेसहारा लोगों के बीच प्रभारी निरीक्षक ने अपना समय देकर इनके सुख-दुख की जानकारी ली।साथ में अन्य पुलिस कर्मियों ने स्वयं आगे बढ़कर ठंड से जूझ रहे लोगों को कंबल एवं प्रसाद भेंट किए तथा मकर संक्रांति के पारंपरिक प्रसाद के रूप में मूंगफली व रेवड़ी वितरित कर पर्व की खुशियां साझा की। इस दौरान पुलिस द्वारा यह संदेश दिया गया कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी पूरी संवेदनशीलता के साथ निभाती है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति दान, सेवा और सकारात्मक परिवर्तन का पर्व है। जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही इस पर्व की सच्ची सार्थकता है। सामाजिक कार्य पुलिस और आमजन के बीच विश्वास व सहयोग को और मजबूत करते हैं।स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे प्रेरणादायक कदम बताया और कहा कि ऐसे कार्य समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि को और सुदृढ़ करते हैं।

Post a Comment

0 Comments