एसएसबी ने वन्दे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया कार्यक्रम


श्री अवध डाटकाम 9839627223

रिपोर्ट - मिथिलेश जायसवाल 

बहराइच ।59 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, नानपारा द्वारा ‘वन्दे मातरम्’ गीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर वाहिनी के अंतर्गत समस्त सीमा चौकियों एवं अधीनस्थ सीमावर्ती विद्यालयों में ‘वन्दे मातरम्’ पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों एवं विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, सद्भावना एवं देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना तथा उन्हें राष्ट्रीय मुख्यधारा से जोड़ना रहा। प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को ‘वन्दे मातरम्’ के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय महत्व से अवगत कराया गया तथा स्वतंत्रता संग्राम में इसके प्रेरणादाई योगदान एवं अमर शहीदों के बलिदान को नमन किया गया।उक्त आयोजन से प्रतिभागियों में राष्ट्रप्रेम की भावना प्रबल हुई तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में सकारात्मक जन-संपर्क को भी बल मिला। कमांडेंट कैलाश चंद्र रमोला ने बताया कि वंदे मातरम के 150 वी वर्षगांठ पर एसएसबी द्वारा भव्यता के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments