रिपोर्ट - वीरेन्द्र कुमार बिन्दु
प्रयागराज :- थरवई पांडेश्वर नाथ धाम पडीला महादेव मंदिर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बढ़ते अतिक्रमण और अव्यवस्था से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मार्ग पर व्यापारियों द्वारा कब्जा किए जाने के साथ ही मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के पास बड़ी संख्या में वाहनों के खड़े होने से सड़क संकरी हो गई है। इसके कारण मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को पैदल तक निकलना कठिन हो रहा है। मुख्य मार्ग एवं मंदिर परिसर में साफ सफाई का भी अभाव है स्थानी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने अत्यधिक गंदगी फैला कर रखते हैं ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के आसपास करीब 500 मीटर की परिधि में तीन दर्जन से अधिक डीजे दिनभर मानक से अधिक ध्वनि पर बजते रहते हैं और कंपटीशन करते है, जिससे निरंतर शोर-शराबा बना रहता है। अत्यधिक आवाज से न केवल श्रद्धालु परेशान हैं बल्कि आस-पास रहने वाले लोग, खासकर बुजुर्ग और विद्यार्थियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है निशान पताका के साथ दोपहर बाद से देर शाम तक बजाना आम बात हो गई है जिसकी शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की जा चुकी मगर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही ग्रामीणों का कहना है कि डीजे बस्ती में नहीं बजाने का आदेश आज तक नहीं हो सका मुख्य मार्ग पर अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के कारण राहगीरों को निरंतर जाम की स्थिति झेलनी पड़ती है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अविलंब अतिक्रमण हटाने, ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण कराने और मार्ग को सुगम बनाने की मांग की है।

0 Comments