रिपोर्ट - अबू शहमा
बहराइच :- जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर चौराहे से थोड़ा आगे अल शिफा हॉस्पिटल के पास एक कार संख्या UP 32 PV 6820 पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में पलट गई कार में बैठे हुए सभी लोग घायल हो गए।एयर बैग खुल जाने के कारण बच ग । बहराइच शादी समारोह से वापस कैसरगंज जा रहे थे कार जिस जगह कार दुर्घटनाग्रस्त हुई उसी के सामने अल शिफा हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार करा कर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया दुर्घटना चालक को नींद आने के कारण बताया जा रहा है। कार सवार सभी लोग कैसरगंज निवासी फिरोज पुत्र जमाल उम्र 40 वर्ष,सायना पत्नी जमाल, 38 वर्ष,मोहम्मद शाद, पुत्र फिरोज 12 वर्ष,शमा पुत्री जमाल 35 वर्ष अलीशा पुत्री जमाल उम्र 16 वर्ष है। बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल में पहुंचाया गया।

0 Comments