पड़िला निशान में आए युवक की बाइक चोरी


रिपोर्ट - वीरेन्द्र कुमार बिन्दु

प्रयागराज :- थरवई क्षेत्र के पड़िला महादेव जी शिव मंदिर में रामकुमार सरोज निवासी खगीया मऊआइमा  गांव से  निशान पताका  आया था। जिसमें रिस्तेदार शिवा सरोज निवासी केशाय मऊआइमा भी अपने बाइक से निशान में आया था। शिवा अपनी बाइक जिसका नम्बर यू पी 70 पी फ़ 8966 को मंदिर के बाहर सड़क पर खड़ी कर दर्शन करने चला गया। दर्शन करने के बाद शिवा सरोज जब बाहर आया तो बाइक गायब थी। बाइक को इधर उधर खोजने के बाद जब बाइक नहीं मिली तो शिवा सरोज ने बाइक चोरी होने की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ थरवई पुलिस को दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments