सुजानगंज / जौनपुर:-- स्थानीय क्षेत्र के छंगापुर गांव में कुस्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जिलों सहित दिल्ली और नेपाल के पहलवानों ने कुस्ती की बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार सत्यम पहलवान के संयोजकत्व में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित विराट दंगल में 20 जोड़ी पहलवानों ने अपनी अपनी कला को दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया। दिल्ली के लालू पहलवान ने गोरखपुर के खलीफा को चारों खाने चित्त कर बाजी अपने नाम कर ली। इसी प्रकार सत्यम सुजानगंज ने अरशद मेरठ को, अरविंद तिवारी प्रयागराज ने गजाधर गाजीपुर को, बादल थापा नेपाल ने काशी कानपुर को सुदामा अयोध्या ने कासिम मिर्जापुर को आसमान दिखाकर बाजी अपने नाम कर ली और दर्शकों की तालियां बटोरी । कार्यक्रम के उद्घोषक लाला पाठक वाराणसी रहे। निर्णायक की भूमिका में ओमप्रकाश कृषि विभाग और संतलाल रहे। कार्यक्रम में सपा नेता पंकज मिश्रा बसपा नेता विनोद मिश्रा भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि श्री प्रकाश शुक्ला आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजक सत्यम मिश्रा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

0 Comments