कटरा रेंज में लकड़हारे हरियाली पर चला रहे आरा जिम्मेदार बने अंजान



रिपोर्ट - रंजीत तिवारी गोंडा 

गोंडा :- प्रदेश में योगी जी की सरकार जहां एक ओर पर्यावरण को लेकर बेहद सशक्त है हर वर्ष पौधरोपण में लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी ओर जिले के कटरा रेंज क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में वन कर्मियों की मिली भगत से प्रतिबंध पेड़ों की अवैध कटान बगैर परमिट धड़ल्ले से हो रही है जिससे पर्यावरण बिगड़ने की संभावना बनी हुई है साथ ही राजस्व विभाग को भी भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार रेंज क्षेत्र अंतर्गत रंजीत नगर के मजरे बढ़ई पुरवा में दो पेड़ महुआ ठेकेदार बगैर परमिट काट कर चलते बने तो वही झूरी कुइयां सड़क किनारे लगे करीब दो दर्जन सागौन बगैर परमिट धराशाई किया गया इतना ही नहीं जमुनही ग्राम पंचायत में दो अलग-अलग जगह पर करीब एक दर्जन हरे भरे स्वस्थ सागौन के पेड़ काटे गए बनकटवा गांव में एक हरे आम के पेड़ रेहरवा बाजार के समीप यानी चौमहला गांव में गूलर व एक दर्जन सागौन जैसे प्रतिबंधित पेड़ को ठेकेदार द्वारा काटकर धराशाई कर दिया गया उपरोक्त अवैध कटान की शिकायत ग्रामीणों द्वारा विभाग से की गई  खबर है कि अवैध कटान स्थल पर पहुंचे और ले देकर मामले को रफा दफा कर दिया। किसी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि इसी तरह प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान चलती रही तो आने वाले समय में पर्यावरण संतुलन बिगड़ेगा और इसका खामियाजा क्षेत्र सहित प्रदेश के लोगों को भुगतना पड़ेगा। अवैध कटान के मामलों में कार्रवाई न होना और वर्तमान समय में प्रतिबंधित पेड़ों की अवैध कटान होते रहना विभागीय अधिकारियों के मिली भगत को उजागर कर रहा है। अब देखना यह होगा कि क्या इसी तरह अवैध कटान होती रहेगी या फिर इस पर लगाम लगाया जाएगा

Post a Comment

0 Comments