सुजानगंज में बिरहा गायिका पूजा बिंद चंदौली और आरती राज मिर्जापुर का हुआ जोरदार मुकाबला


सुजानगंज/जौनपुर :-- क्षेत्र के डीहगडवार ठेकेदार राजबहादुर बिंद के निज आवास पर बहू भोज कार्यक्रम में चंदौली की बिरहा गायिका पूजा बिंद और आरती राज जख्मी मिर्जापुर का जोरदार मुकाबला सुनने को मिला। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दोनों के  मनमोहक गीतो की खूब सराहना किया तथा तालियों से अपना समर्थन दिया। 


कार्यक्रम आयोजक ठेकेदार राजबहादुर बिंद, समाजसेवी राजबहादुर बिंद, जय बहादुर बिंद, सहित गणमान्य लोगों ने दोनों विदुषी कलाकारों को पुष्पगुच्छ और शाल पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments