कारूबीर धाम पर मंगलवार को लगता है श्रद्धालुओं का मेला


 सुजानगंज / जौनपुर :-- स्थानीय क्षेत्र के नारीपुर ग्राम सभा के डीहगड़वार गांव के पश्चिम दिशा में सई नदी तट पर स्थित कारुबीर धाम पर मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिलती हैं । 

 बताते हैं कि यह सुजानगंज में स्थित एक पौराणिक और ऐतिहासिक स्थल है,। जिसका महत्व बहुत अधिक है। यह धाम भगवान शिव को समर्पित है। और यहां का गौरीशंकर धाम एक प्रमुख आकर्षण है। यहां के शिवलिंग स्वयंभू और कालातीत होने के साथ अ‌र्द्धनारीश्वर के रूप में हैं।क्षेत्र के नारीपुर गांव निवासी वयोवृद्ध  कालेज के रिटायर लालमनि तिवारी ने कारुबीर धाम का इतिहास बताते हुए बताया कि इसका इतिहास बहुत पुराना है।, और यह जौनपुर के शासक महाराजा कारुवीर राजभर से जुड़ा हुआ है। महाराजा कारुवीर राजभर एक शक्तिशाली शासक थे, जिन्होंने अपने राज्य में शांति और समृद्धि स्थापित की थी। उनके सम्मान में हर वर्ष अगहन मास में 5 मंगलवार को भव्य मेला आयोजित किया जाता है। जहां दूर-दूर से श्रद्धालु अपने घर से कड़ाही का चढ़ावा चढ़ाने आते हैं। और दर्शन पूजन कर अपनी मन्नतें पूरी करते हैं। सबेली गांव निवासी समाजसेवी भोलानाथ मिश्र ने कहा किगौरीशंकर धाम कारुवीर धाम का एक प्रमुख हिस्सा है, जो भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है। 

नारीपुर निवासी डा लक्ष्मी नारायण दुबे ने बताया कि कारुबीर धाम का महत्व बहुत अधिक है, क्योंकि यह एक पौराणिक और ऐतिहासिक स्थल है। यहां के शिवलिंग की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।  नारीपुर के ग्राम प्रधान अखिलेश्वर मिश्र ने बताया कि कारुवीर धाम में बडी संख्या में  श्रद्धालु दूर-दूर से दर्शन पूजन करने आते हैं। और अपनी मन्नतें मांगते हैं। 

मंदिर समिति के अध्यक्ष राजबहादुर बिंद,  ने बताया कि बाबा कारुवीर  महराज जी का क्षेत्र बारह कोस तक फैला हुआ है। और आप स्थानीय डीह कहे जाते हैं। आपके नाम मात्र स्मरण करने से सभी संकट दूर जाते हैं। कारुवीर धाम का  जनपद के कोने-कोने से लोग दर्शन करने आते हैं।

Post a Comment

0 Comments