मायके पक्ष की तहरीर पर दर्ज हुआ दहेज हत्या का मुकदम
नानपारा/बहराइच। कोतवाली नानपारा क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बृहस्पतिवार को कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंटहा में सुबह लगभग 11 बजे 23 वर्षीय ननकई का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पर नानपारा पुलिस मौके पर पहुंची पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना रामगांव क्षेत्र के राजापुर गंभीरवा निवासी दुंदी ने अपनी पुत्री ननकई का विवाह दो वर्ष पूर्व इंटहा निवासी राहुल कुमार के साथ किया था मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि आए दिन पति-पत्नी में कहा सुनी होती रहती थी। विवाहिता की मौत के बाद पति घर पर नहीं मिला। वरिष्ठ उपनिरीक्षक शशि प्रताप सिंह ने बताया कि विवाहिता के मायके वालों के तहरीर पर मृतका के पति,ससुर सहित अन्य पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया किया गया है। देर शाम सीओ पहुप सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर बारीकी से जांच पड़ताल की।

0 Comments