जौनपुर :- कानपुर से युग दधीचि देहदान अभियान प्रारंभ कर पूरे प्रदेश में इसका विस्तार करने वाले मनोज सेंगर व माधवी सेंगर के सौजन्य से सोमवार को जौनपुर मेडिकल कॉलेज को अध्ययन के लिए पहला शरीर मिला है । 18 नवंबर को हुई प्रेसवार्ता में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से इस आशय का दिया गया भरोसा आज पूर्ण कर दिया।
इस संबंध में उन्होंने सोमवार को मेडिकल कॉलेज में विस्तार से बताया कि कानपुर से देह लेकर आए सेंगर दंपति ने बताया कि जे ब्लॉक गोविंद नगर कानपुर निवासी 70 वर्षीय कारोबारी संतोष सिंह कुशवाहा ने अगस्त 2010 में देहदान संकल्प किया था।
बीती रात हृदयरोग संस्थान में उनका निधन होने पर उनके पुत्र आकाश सिंह ने मनोज सेंगर को रात दो बजे फोन पर सूचना देकर देहदान संकल्प पूरा कराने का आग्रह किया। इस पर अभियान की महासचिव माधवी सेंगर ने देह को जौनपुर ले जाने का निश्चय किया। अभियान प्रमुख मनोज सेंगर सोमवार की सुबह कानपुर से चल कर शाम चार बजे जौनपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे।जहां एनाटॉमी हेड डा भारती यादव, पूर्व प्राचार्या डॉ रुचिरा सेठी ने अपनी सहयोगियों डा अर्चना चौधरी, डॉ प्रियंका सिंह एवम छात्रों की उपस्थिति में पार्थिव देह को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सम्मान सहित स्वीकार किया।इस अवसर पर मनोज सेंगर ने कहा कि कालेज के प्राचार्य डॉ आर बी कमल के अथक प्रयास के चलते यह देह चिकित्सा छात्रों को अध्ययन हेतु प्राप्त हुई है।

0 Comments