कुएं में मिला विवाहिता का शव, पुत्र ने जताई प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका



 खेता सराय / जौनपुर :-- स्थानीय थाना क्षेत्र के एतमादपुर में मंगलवार की प्रातः घर के बाहर कुंए में विवाहिता का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई । बच्चों के शोर गुल सुनकर भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया । पुत्रों ने मां की हत्या प्रेम प्रपंच में किये जाने का आरोप लगाया है । जिला मुख्यालय से आई फॉरेंसिक टीम ने मौके से सुबूत इकठ्ठा किया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सतीश यादव की पत्नी गीता यादव (36) का शव मंगलवार को घर के पास कुंए में औंधे मुह तैरते हुए मिला । आरोप है कि मृतका उसके और पति में एक दूसरे का अवैध प्रेम प्रपंच को लेकर घर मे तकरार हुआ करता था। मृतका के तीन बेटे है बड़ा बेटा अंशु बनारस में पढ़ाई करता है । प्रांजल और श्रेयांश घर पर रहकर पढ़ाई करते है ।

घर पर मौजूद दोनों बेटों ने मीडिया के कैमरे के सामने आरोप लगाया कि मेरे पिता का गांव की एक महिला से प्रेम प्रपंच चल रहा है । बीती रात्रि मां ने विवाद कर दरवाजा बंद कर लिया था उसके बाद से पिता गायब है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । 

इस मामले में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि एतमादपुर गांव में विवाहिता का शव मिला है । घर के बच्चे प्रेम प्रपंच में हत्या का आरोप लगा रहे है । मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्तिथि स्पष्ट होगी छानबीन चल रही है ।

Post a Comment

0 Comments