पवन जायसवाल ने 106 वी बार रक्तदान कर बनाया रिकॉर्ड

 


रिपोर्ट - मिथिलेश जायसवाल

बहराइच।भारत के पडोसी देश नेपाल के जनपद बाँके और बर्दिया सबसे अधिक रक्तदान करने वाले पहले रक्तदाता के रुप में रहें शतक रक्तदाता तथा संचार कर्मी पवन जायसवाल ने 28 नवम्बर को 106 वी बार रक्तदान कर इतिहास रचा है।श्री अवध डाटकाम को मिली जानकारी के अनुसार बाँके जिला के नेपालगंज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.19  सुर्जी गाँव निवासी तथा नेपाल स्वयंसेवी रक्तदाता समाज बाँके जिला कार्य समिति के सलाहकार, हिमालिनी अनलाईन, दैनिक नेपालगंज, जनमत अद्र्ध साप्ताहिक,नया नेपाल अवधी पृष्ठ लगायत के संवददाता हैं और लगातार रक्तदान कर रहे हैं।नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाँके शाखा द्वारा संचालित प्रादेशिक रक्त संचार केन्द्र नेपालगंज में 106 वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान फार्म संख्या नं. 3507 रहा । रक्तदान करने में प्राविधिक प्रादेशिक रक्त संचार केन्द्र नेपालगंज के महेश राना क्षेत्री ने प्राविधिक सहयोग किया था । रक्तदान करते समय प्रादेशिक रक्त संचार सेवा नेपालगंज के प्रमुख उपेन्द्र रेग्मी के विशेष उपस्थिति में और प्राविधिम में शान्ति धनाडी, श्रृष्टि चौधरी लगायत लोगों की सहभागिता रही थी । 

नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका वार्ड नं.–18 भुजईगाँव स्थित बुद्धचौक में रहा सिटी केयर हास्पिटल में उपचार्थ में रही बाँके जिला के नरैनापुर गा.पा. निवासी हसीना बानों को रक्तदान करके सहयोग किया गया। शतक रक्तदाता पवन जायसवाल ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार रक्तदान किया था तो मन में थोड़ा कमजोरी होने का झिझक था लेकिन बाद में यह झिझक टूटी और तब से लगातार वह रक्तदान करते चले आ रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि उनके प्रेरणा स्रोत उनके मामा अमेन्द्र जायसवाल रहे।मामा ने रक्तदान कार्य में मुझे रक्तदान करने को हौसला प्रदान किया ।

Post a Comment

0 Comments