रिपोर्ट - नौशाद मंसूरी
शाहगंज / जौनपुर । शाहगंज नगर के पक्का पोखरा मोहल्ले में शनिवार दोपहर छत पर कपड़ा सुखाने गई एक महिला की बन्दरों के हमलें से मौत हो गई। इस घटना से लोग नगर पालिका प्रशासन और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी राजकुमारी देवी (70) छत पर कपड़ा सुखाने गई थी अचानक आधा दर्जन से अधिक बन्दरों ने हमला कर दिया जान बचाने के लिए सीढ़ी की तरफ भागी और सीढ़ी पर संतुलन बिगड़ गया जिसके कारण सीढ़ियों पर लुढ़कती हुई नीचे आ गई और बुरी तरह घायल हो गई।परिजनों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ वर्षो से नगर में अचानक बंदरों की संख्या इस कदर बढ़ी कि अब ये स्थानीय लोगों के लिए किसी खौफ से कम नहीं रह गए हैं।हर दिन लोगों पर हमला, घरों में घुसपैठ और सामान का नुकसान उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। अब तक कई लोग घायल हो चुके हैं और लाखों का सामान बंदरों के उत्पात से नष्ट हो चुका है।इसके बावजूद नगर पालिका प्रशासन और वन विभाग की ओर से आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
घटना के बाद क्षेत्रवासियों में आक्रोश है।लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन न तो नगर पालिका और न ही वन विभाग स्थिति को नियंत्रित करने में सक्षम दिख रहा है।लोगों ने आशंका जताई कि यदि जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो ऐसे हादसे और बढ़ सकते हैं।

0 Comments