✍️ श्री अवध डाट काम पर खबरों के लिए संपर्क करें 9839627223
उत्तरप्रदेश / गोरखपुर -- नशेड़ी होमगार्ड द्वारा अपने बेटा और बहु को गोली मार देने का मामला सामने आया है। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है दोनों का कसूर बस इतना था कि इन्होंने नशेड़ी पिता को दारू पीने से मना कर दिया था। जिसके बाद नशे धुत रिटायर्ड होमगार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से इन्हें गोली मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर जिले के बडहलगंज कोतवाली क्षेत्र के चौतीसा गांव में शनिवार की रात नशे में धूत पिता हरि यादव (रिटायर्ड होमगार्ड) घर पहुंचा घर में विवाद किया। परिजनों ने शराबी पिता को विवाद करने से मना किया व शराब के नशे से दूर रहने को कहा।
0 Comments