टेंपों बाइक की टक्कर में पल्सर सवार युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

✍️ श्री अवध डाट काम पर खबरों के लिए संपर्क करें 9839627223


प्रतापगढ़/कंधई-- कंधई थाना क्षेत्र के वीरमऊ विशुनदत्त चौकी बूथ के पास शुक्रवार शाम लगभग 7:30 बजे के आसपास टेंपो व पल्सर की टक्कर में पल्सर सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आलोक सिंह उम्र 26 वर्ष पुत्र श्याम नारायण सिंह निवासी परसंदन थाना अजगैन जिला उन्नाव का शनिवार शाम 5 बजे इलाज के दौरान मौत हो गया।सूत्रों के अनुसार युवक उन्नाव जिले से कंधई थाना क्षेत्र के मंगरौरा में किसी प्राइवेट नौकरी की तलाश में आया था शाम को घर वापसी जाते समय वीरमऊ विशुनदत्त के पास टेंपो की टक्कर से दुर्घटना ग्रस्त हो गया था।यहां से स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ गया फिर वहां से डॉक्टरों ने प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।वहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्रयागराज स्वरूप रानी रेफर कर दिया लेकिन अस्पताल में मौके पर पहुँचें रिश्तेदार परिजनों की सलाह पर उन्नाव लेकर निकल गए वहां प्राइवेट अस्पताल में आज शाम 5 बजे इलाज के दौरान आलोक सिंह की सांसें थम गयी जिससे परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा।।


Post a Comment

0 Comments