✍️ श्री अवध डाट काम पर खबरों के लिए संपर्क करें 9839627223
देवी जागरण में झूमते रहे श्रद्धालु
सुजानगंज/ जौनपुर:-- सुजानगंज क्षेत्र के मिश्राइन पट्टी बेर्रा गांव में प्राचीन शिव मंदिर परिसर में नव निर्मित दुर्गा माता मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्राण प्रतिष्ठा हवन-यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया, वही मंदिर परिसर में विशाल भंडारे के आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सुरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा देवी जागरण का आयोजन किया गया जिसमे कलाकारों ने देवी भक्ति गीतों पर समां बांध दिया, वही ताली बजाने पर विवश हुए श्रद्धालु सभी ग्रामवासी के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर -- हाईकोर्ट प्रयागराज अधिवक्ता श्याम शंकर मिश्र, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला महामंत्री सुशील कुमार मिश्र, मंदिर के वरिष्ठ पदाधिकारी राधेश्याम मिश्र, ने बताया कि शिव का मंदिर बहुत ही प्राचीन है, दुर्गा जी का मंदिर गांव में था, वह बहुत ही क्षतिग्रस्त हो चुका था गांव के सभी की सहमति से शिव मंदिर के परिसर में स्थापित किया गया है, शिव मंदिर के प्रति लोगों की आस्था बनी रहती है।
0 Comments