मामी के प्यार में पागल भांजे ने मामा को उतार मौत के घाट

✍️ श्री अवध डाट काम पर खबरों के लिए संपर्क करें 98396272223


बिजनौर/उत्तर प्रदेश :-- बिजनौर जिले में मामी के प्यार में पागल हुए भांजे ने रास्ते का रोड़ा अपने मामा को ही रास्ते से हटा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हैं दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार भांजे मेहरबान को अपनी मामी से प्यार हो गया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही थीं। लेकिन कहानी में नया मोड़ तब आया जब मामा फारुख को इस रिश्ते की भनक लग गई। इसके बाद मामी भांजे को मिलने-जुलने में दिक्कतें आने लगीं, जिससे परेशान होकर भांजे ने अपने दोस्त के साथ मिल कर दिक्कत दूर करने की साजिश रची। देर शाम आरोपी भांजा मेहरबान और उसका दोस्त असगर पुर गांव के पास मालन नदी के तटबंध पर पहुंचे और मामा फारुख को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। फिर उसका शव जंगल में फेंककर फरार हो गए। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाला तो सबको चौंका देने वाला खुलासा हुआ।

पुलिस ने जांच में कि भांजे का मामी से प्यार चल रहा था और इसी वजह से मामा को रास्ते से हटाया गया। दोनों आरोपियों ने करीब पांच दिन पहले ही एक गांव से तमंचा खरीदा था। अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है। मामी से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है। 

आपको बता दें कि फारुख पहले सऊदी अरब में रहकर काम करता था, जहां से पैसा कमाने के बाद वह अपने घर किरतपुर लौट आया। यहां उसने छोटा मैजिक वाहन खरीदा और उसे चलाकर घर परिवार का खर्च उठाने लगा। फारूख के फिर से सऊदी नहीं जाने की बात मेहरबान को अखरने लगी थी। मामी भांजे के प्यार में रुकावट बनने लग। भांजे ने प्यार के रास्ते में रोड़ा बने मामा को रास्ते से हटा दिया। अब पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments