ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक


रिपोर्ट - विजय बाजपेयी 

नानपारा/बहराइच। खैरीघाट थाना क्षेत्र के बेलहा बहरौली तटबंध पर लौकीहा के पास शनिवार सुबह करीब 8 बजे गल्ला लोड ट्रक ने गन्ना उतारकर वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्राली करीब 30 फीट नीचे खाई में पलट गई, जबकि ट्रक तटबंध पर लटक गया। हादसे के दौरान दोनों वाहनों के चालकों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिगड़ा गांव निवासी जगराम चीनी मिल नानपारा में गन्ना उतारकर ट्रैक्टर ट्राली से घर लौट रहा था, वहीं ट्रक बेहड़ा की ओर से गल्ला लोड कर नानपारा जा रहा था। घटना का मुख्य कारण घना कोहरा बताया जा रहा है। सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, वहीं पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

Post a Comment

0 Comments