हिंदू विरोधी गतिविधियों से सावधान रहने का किया आह्वान
रिपोर्ट - संतोष मिश्रा
बहराइच। शनिवार को चर्दा जामोग बाजार के बाबा बलदेव मंदिर परिसर में सनातन धर्म हिंदू समाज के तत्वावधान में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में हजारों की संख्या में हिंदू जन सैलाब देखने को मिला। आपको बताते चलें कि इस विशाल हिंदू सम्मेलन में आए हुए अतिथियों एवं पत्रकारों को बैच लगाकर स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस विशाल हिंदू सम्मेलन के मुख्य अतिथि वीरेंद्र गिरी महराज रहे। गिरि महाराज ने अपने संबोधन में हिंदुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सनातनियों को मस्जिद मदरसा व मिशनरियों से सावधान सावधान रहना है और हिन्दूओं को संगठित होकर एवं एक जुट रहने पर जोर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाराज वीरेंद्र गिरी ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया। वहां पर उपस्थित हिंदुओं का जन सैलाब एक स्वर में भारत माता की जय वंदे मातरम जय श्री राम जय जय श्री राम उद्घोष से पंडाल एवं बाबा बलदेव मंदिर परिसर गूंज उठा। ज्ञातव्य हो कि
कार्यक्रम की शुरुआत अनूप मिश्रा ने करते हुए कहा सनातन धर्म के हिंदुओं जागो अगर बाटोगे तो काटोगे अगर समय पर एकजुट नहीं हुए तो बांग्लादेश जैसी यहां भी आ जाएगी। सतर्कता दिखाना जरूरी है। इसी क्रम में लोकप्रिय जनप्रिय यशस्वी अध्यक्ष इन्द्र बहादुर ने हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा सनातन संस्कृति और सामाजिक समरसता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदू समाज को संगठित करने के लिए पहले स्वयं में परिवर्तन लाना होगा। उन्होंने कहा कि आज हिन्दू समाज में लोग एक साथ बैठकर खान-पान तक नहीं करते, जिससे आपसी दूरी बढ़ रही है। जब तक हम स्वयं नहीं बदलेंगे, तब तक समाज को संगठित करना संभव नहीं है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में भारत में हिंदू समाज की सुरक्षा को लेकर चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं, जिनका मूल कारण सामाजिक भेदभाव और आपसी बिखराव है। उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्म के लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है जहां मस्जिद मदरसा बन रहा हो मिशनरियों के लोग दिखाई दे रहे हो सावधान रहने की जरूरत है। वरना इसका खामियाजा आपके पोते और पर पोते भुगतेंगे।
सम्मेलन को संबोधित करते मुख्य वक्ता प्रांत धर्म जागरण प्रमुख अवध प्रांत सुरेन्द्र ने सनातनियों को संगठित होने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि आज समय आ गया है सनातन धर्म के लोगों को एकजुट होने का। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता से ही समाज और राष्ट्र सशक्त बनता है। सभी वर्गों को साथ लेकर चलना ही हिंदू समाज की वास्तविक शक्ति है। इस अवसर पर आर, एस, एस,जिला प्रचारक अजय, हिंदू सम्मेलन समिति संयोजक पंकज जयसवाल, सह संयोजक-अनूप मिश्रा, गौरव जयसवाल, शान्तनु सिंह, विशनू चौरसिया, संगम जयसवाल, राजकुमार सोनी, पंकज कश्यप,अरुण पाठक, आशीष त्रिपाठी पिन्टू सोनी, मनीष जयसवाल, राज कुमार कश्यप, राजन जयसवाल, लव कुश आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह, नगर पंचायत रुपईडीहा चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य, पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख तेज प्रसाद वर्मा, प्रधान सोरहिया फौजदार वर्मा, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा, ललित त्रिपाठी, पत्रकार रमेश मिश्रा, राहुल उपाध्याय, अशोक पाठक, रविंद्र मिश्रा, रुद्र प्रताप मिश्रा, देवेश पांडेंय सहित सम्मानित नागरिक गणमान्य लोग हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

0 Comments