श्री अवध डाटकाम 9839627223
सुजानगंज/जौनपुर :- किशोरियां अपने को इतना मजबूत बनाएं कि विदाई के बाद एक नया बुलंद मुकाम हासिल करें और समाज में एक इतिहास बनाएं। उक्त बातें सुजानगंज ब्लाक मुख्यालय पर नारी चेतना फाउंडेशन द्वारा ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेला में बतौर विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष सुजानगंज फूल चंद्र पांडेय ने कहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा कल्याण अधिकारी धीरज गुप्ता ने किशोरियों को जागरूक किया। विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान हासिल करने वाली किशोरियों को ट्रॉफी और द्वितीय तृतीय स्थान हासिल करने वाली किशोरियों को मेडल देकर थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय के द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
मुन्नी बेगम द्वारा किशोरी मेला को उद्देश्य बताते हुए कहा गया कि सुजानगंज ब्लाक के पांच ग्राम पंचायत के किशोरियों के अंदर लीडरशिप डेवलप करने के लिए लगातार उनका सशक्त बनाया जा रहा है जैसे जेंडर भेदभाव समता समानता,माहवारी स्वच्छता प्रबंधन,बाल विवाह और सरकारी योजनाओ तक समझ और पहुंच बना सके। अब लड़कियां सक्रिय रूप से अपना,परिवार और गांव के विकास के लिए सोचने लगी है। इसी क्रम में ग्राम विकास अधिकारी सौरभ ने कहा कि बेटियां आज बाल विवाह मुक्त समाज बनाने के लिए अपने को साबित कर रही है। कार्यक्रम अध्यक्ष रेनू ने कहा की मेहनत करो इतनी खामोशी से कि सफलता शोर मचा दे। अंत में सकीना बानो, पूजा पांडे,प्रीती सिंह,संजू और वंदना विचार व्यक्त किया।

0 Comments