भारत न्यूजीलैंड टी 20 सिरीज पर भारत का कब्जा




अभिषेक शर्मा और सूर्य कुमार का शानदार प्रदर्शन 

गुवाहाटी में रविवार को भारत न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी 20 सिरीज के पांच मैचों में से लगभग तीन मैच जीत कर भारत ने श्रृंखला अपने नाम कर लिया है। रविवार को न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में उतरी भारतीय टीम का पहला विकेट जल्दी गिर गया लेकिन उसके बाद अभिषेक शर्मा के हवाई शाट के सामने न्यूजीलैंड द्वारा दिया गया टारगेट ज्यादा देर टिक नहीं सके और भारत ने महज दस ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर लिया।

अभिषेक शर्मा ने मात्र 14 गेंद में अर्धशतक पूरा करके अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया और 20 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए। शर्मा का साथ दे रहे ईशान किशन 13 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद कैप्टन सूर्य कुमार यादव ने भी अभिषेक शर्मा की तर्ज पर धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 26 गेंदों में 57 रन बनाकर मात्र दस ओवर में ही मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला अपने नाम पर लिया।




Post a Comment

0 Comments