बरौली स्कूल में सहज योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन


रिपोर्ट - पंकज गुप्ता 

सुल्तानपुर/ सूरापुर :-- स्थानीय क्षेत्र के बाबू राम उजागिर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल,मेवपुर बरचौली में सहज योग का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्रों सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भाग लेकर आत्मिक शांति एवं ऊर्जा का अनुभव किया।

सहज योग की इस प्रक्रिया में साधकों को अपने भीतर स्थित कुंडलिनी ऊर्जा को आत्मा से जोड़ने की सहज विधि कराई गई। बताया गया कि इस साधना से मनुष्य में अबोधिता, सृजनशीलता, संतुष्टि, निर्भयता, क्षमा शक्ति एवं सामूहिकता जैसे गुणों का विकास होता है तथा साधक को हाथों की हथेली एवं सिर के तालु पर शीतल लहरियों के रूप में परमात्म शक्ति का अनुभव होता है।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य  अविनाश सिंह तथा शिक्षक-शिक्षिकाएँ श्रुति सिंह, अनुराग त्रिपाठी, उमाशंकर, राहुल यादव, संतोष सक्सेना, आकाश सिंह सहित सभी स्टाफ ने सहज योग का अनुभव प्राप्त किया।

सहज योग परिवार सुल्तानपुर से डॉ. अनामिका सिंह, डॉ. अमित सिंह, सोनी श्रीवास्तव, दिनकर श्रीवास्तव, दिनेश कसौधन तथा संतोष पांडेय विशेष रूप से उपस्थित रहे।


संपूर्ण कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और सभी प्रतिभागियों ने नियमित रूप से सहज योग करने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments