रिपोर्ट- विरेन्द्र कुमार बिन्दु
प्रयागराज :- थरवई बाजार में जल निगम की तरफ से हर घर जल योजना के तहत घरों में पानी की सप्लाई के लिए लोहे की पाइप लगाई गई थी। बाजार के लोगों ने पानी सप्लाई के लिए कनेक्शन करा कर लोहे की पाइप में नल लगाने के लिए लोहे की पाइप लगावे हुए थे। सोमवार की बीती रात्रि को घर के बाहर लगे एक दर्जन नल की पाइप व टोंटी को चोर खोलकर चोरी कर ले गए। अशोक साहू, डंगर यादव, राम कैलाश यादव, विपिन सरोज, दीपू गुप्ता, सेराज अहमद आदि लोगों के पाइप व नल की टोंटी चोर खोलकर चोरी कर ले गए। अभी थरवई बाजार में जल निगम की तरफ से पानी सप्लाई चालू भी नहीं हुआ था कि चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना से बाजार के लोगों में आक्रोश व्यक्त है। लोगों की शिकायत है की पुलिस रात में गस्त नहीं करती है इस लिए बाजार में चोरी, छिनैती, की घटनाएं बढ़ गई है।

0 Comments