किचन में गैस पाइप से लगी आग, चार घायल


मड़ियाहूं/ जौनपुर :-- स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हनौती गांव में किचन में भोजन बनाने समय गैस पाइप फटने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। जिसमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव में मुन्नू के घर शाम को भोजन बनाया जा रहा था तभी अचानक गैस सिलेंडर की पाइप फट गई और आग लग गई। पलक झपकते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आग की चपेट में आकर मुन्नू (40) , साहिल (17) पुत्र सलाम, मेराज (12) पुत्र मुन्नू तथा रूबी (36) पत्नी मुन्नू बुरी तरह झुलस गए। आग लगते ही घर में चीख-पुकार मच गई और चीख-पुकार सुनकर आसपास के  बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण जुट गए। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मुन्नू और साहिल को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

Post a Comment

0 Comments