रघुवीर स्वायत्तशासी महाविद्यालय में शासी समितियों का हुआ गठन


जौनपुर:-- रघुवीर स्वायत्तशासी महाविद्यालय थलोई भिखारीपुर कला जौनपुर को यूजीसी एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा स्वायत्तता का दर्जा मिलते ही वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया द्वारा महाविद्यालय की शासन प्रणाली हेतु सदस्य नामित कर दिए गए। जिसमें शासी निकाय हेतु प्रो0 मनोज मिश्रा संकायाध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को नामित किया गया तथा अकादमिक परिषद् हेतु प्रो0 अजय कुमार दुबे शिक्षा संकाय तिलकधारी पी0जी0 कॉलेज जौनपुर, प्रो0 राकेश पांडेय प्राचार्य गोविंद बल्लभ पंत पी0जी0 कॉलेज प्रतापगंज जौनपुर एवं प्रो0 गिरधर मिश्रा रज्जू भैया संस्थान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर को नामित किया गया। अध्ययन परिषद् हेतु डॉ0 सुषमा सिंह हिंदी विभाग तिलकधारी पी0जी0 कॉलेज जौनपुर, डॉ श्याम सुंदर उपाध्याय संस्कृत विभाग आर एस के डी पी जी कॉलेज जौनपुर, डॉ0 नेहा अंग्रेजी विभाग राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज जौनपुर, डॉ0 गौतम आनंद सिंह समाजशास्त्र विभाग गोविंद बल्लभ पन्त महाविद्यालय प्रतापगंज जौनपुर, डॉ रवींद्र कुमार सिंह राजनीति शास्त्र विभाग गोविंद बल्लभ पंत महाविद्यालय प्रतापगंज जौनपुर , डॉ0 शिखा सिंह गृह विज्ञान विभाग राजकीय महाविद्यालय गाज़ीपुर, डॉ0 आशुतोष शर्मा प्राचीन इतिहास विभाग मडियाहू पी जी कॉलेज जौनपुर एवं डॉ0 अंजनी कुमार मिश्रा बीएड विभाग राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ जौनपुर को नामित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त सभी नामित सदस्यों से महाविद्यालय की विभिन्न समितियों का गठन कर लिया गया है। अब महाविद्यालय जल्द ही अपनी सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथियां आदि महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को घोषित करेगा। जैसा कि रघुवीर महाविद्यालय पूर्वांचल विश्वविद्यालय का एकमात्र स्वायत्तशासी महाविद्यालय है। जिसको नैक द्वारा बी प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त है। स्वायत्तता मिलने से जनपद के छात्रों एवं अभिभावकों में बड़ा उत्साह है।

Post a Comment

0 Comments