चार दिन से लापता बुजुर्ग महिला , परिजन बेहाल, तलाश में जुटी पुलिस



शाहगंज / जौनपुर :-- स्थानीय क्षेत्र के सहावै गांव निवासी 70 वर्षीय समुन्दरी पत्नी चौथी चार दिनों से लापता हैं। रहस्यमय परिस्थितियों में घर से निकली बुजुर्ग महिला का अब तक कोई सुराग न मिलने से परिवार के लोगों की व्याकुलता बढ़ गई है। पुलिस के खोजबीन शुरू करने के बावजूद मामला जस का तस है।परिजनों के अनुसार मानसिक रूप से अस्वस्थ समुन्दरी  26 नवंबर की सुबह अचानक घर से निकल गई थीं। देर शाम तक घर न लौटने पर चिंता बढ़ी और परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान यह जानकारी मिली कि उन्हें शाहगंज रेलवे स्टेशन के समीप दादर पुल के पास देखा गया था। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन वह वहां से जा चुकी थीं।

समुन्दरी के पुत्र प्रमोद कुमार मौर्य ने घटना की सूचना शाहगंज थाने में देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना है कि पुलिस की खोज और उनके निजी प्रयासों के बावजूद चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। परिवार के लोगों की उम्मीदें अब धुंधली होने लगी हैं और घर में मातम जैसा माहौल है।


परिजनों ने आमजन से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को इस महिला के संबंध में कोई जानकारी मिले तो 8960127733 अथवा 9730991913 पर संपर्क करें।


उधर, पुलिस का कहना है कि महिला की तलाश के लिए टीम लगाई गई है और संभावित स्थानों पर लगातार जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही महिला का पता लगा लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments