रिपोर्ट - मिथिलेश जायसवाल
बहराइच । विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) को प्रभावी बनाने के लिए उप जिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी ने शनिवार को दर्जनों गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों/मतदाताओं से सीधा संवाद करते हुए समय से प्रपत्र जमा करने की अपील की। संवाद के दौरान एसडीएम ने एस.आई.आर. के सम्बन्ध में मतदाताओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों स्पष्ट और सटीक जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान करते हुए कहा कि कहा कि अन्तिम तिथि का इन्तजार न करें और भरे हुए प्रपत्र बूथ लेबिल अधिकारी को उपलब्ध करा दें।
एसडीएम ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण मात्र कागजी प्रक्रिया भर नही हैं, बल्कि हर नागरिक की पहचान, अधिकार और सहभागिता को सुरक्षित रखने की राष्ट्रीय जिम्मेदारी है, जिसे समाज के सहयोग से ही सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने मतदाताओं को बताया कि इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य मतदाता सूची को पूर्णतः त्रुटिरहित, अद्यतन और पारदर्शी बनाना है, जिससे कोई पात्र नागरिक छूटनें न पाएं और किसी मृत व्यक्ति का नाम सूची न रहने पाये। एसडीएम ने कहा कि एसआईआर अभियान आने वाले चुनावों की पारदर्शिता और विश्वसनीयता का आधार है। तहसील प्रशासन दृढ संकल्पित है कि इस अभियान में किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहने पाये। ग्रामीणों से संवाद के दौरान उन्होंने बीएलओ की कारगुजारी का भी फीड बैक भी प्राप्त किया।
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि गणना पत्रक वितरण से लेकर गणना पत्रक जमा होने तक की प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार का कोई भी कागज नहीं लिया जा रहा है। जिनके पूर्वजों के नाम 2003 की सूची में उपलब्ध हैं, उनसे कोई अतिरिक्त दस्तावेज अपेक्षित नहीं होंगे, जबकि जिनका नाम 2003 की सूची में नहीं मिलता फिर भी वह फॉर्म भरकर अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा कर दे। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देश पर प्रत्येक बीएलओ अपने बूथ के घर-घर जाकर 04 दिसम्बर 2025 तक गणना प्रपत्र भरने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी से इस अभियान में बूथ लेबिल अधिकारियों को सहयोग करने की अपील की।

0 Comments