महराजगंज / जौनपुर :-- शनिवार को क्षेत्र के मां इंद्रा होम्यो क्लीनिक के संचालक डॉक्टर रमेश चन्द्र प्रजापति के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के नए जिला अध्यक्ष जौनपुर को माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया । जिसमें जिला अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में बताया कि हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास को बढ़ावा देने का काम करती है मैं अपने कर्तव्य निष्ठा का परिपूर्ण पालन करूंगा । इस अवसर पर डॉक्टर रमेश चन्द्र प्रजापति , योगेंद्र विश्वकर्मा, सूरज सिंह (भाजपा नेता ),कुलदीप विश्वकर्मा पत्रकार (श्री कमलम टीम ), अजय जायसवाल (डब्बल), प्रिंस मोदनवाल (राजन) , अशोक मौर्य , सतेंद्र प्रजापति ,शेर बहादुर प्रजापति, अनिल प्रजापति, अमरीश सिंह, आदि सम्मानित लोग शामिल रहे ।

0 Comments