मोतीपुर /बहराइच :-- थाना मोतीपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार गुप्ता सोमवार को सड़क हादसे में घायल हो गए थे स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया इसी दौरान उनकी मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। थाना मोतीपुर में तैनात 2023 बैच के सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार गुप्ता मूल रूप से गाजीपुर जनपद के निवासी थे । इनकी तैनाती थाना मोतीपुर के जालिम नगर चौकी पर थी। सोमवार को जालिम नगर चौकी से थाने को आते समय गूढ़ चौराहे के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था जिसमें गंभीर रूप से घायल हो रहे गए थे। सब इंस्पेक्टर राहुल गुप्ता की मौत के बाद से थाना मोतीपुर में शोक की लहर दौड़ गई। थाना अध्यक्ष आनंद चौरसिया ने बताया कि सड़क हादसे में घायल दरोगा राहुल गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई वह मूल रूप से गाजीपुर के निवासी थे । उनके निधन से पुलिस विभाग की अपूर्णीय क्षति हुई है।

0 Comments