बरसठी / जौनपुर :-- अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के दिशा-निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बरसठी देवानन्द रजक अपनी टीम के साथ शनिवार को अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र में मौजूद थे।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मियांचक बस अड्डे से मुकदमा अपराध संख्या 191/2025 धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट में वांछित नामजद अभियुक्त आदित्य सिंह (उम्र करीब 19 वर्ष) पुत्र सुनील सिंह निवासी ग्राम बरेठी थाना बरसठी, जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के साथ अपहृता/पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, कांस्टेबल शेरबहादुर यादव तथा महिला कांस्टेबल अंकिता शामिल रहीं।

0 Comments