वीरेन्द्र कुमार बिन्दु
प्रयागराज। थरवई बाजार मे स्कूटी सवार महिला के साथ हुई छिनैती के मामले मे दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ अपराधी नहीं लगे घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को देर रात तक पुलिस चेक करती रही। घटना के खुलासे के लिए थरवई पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है। पुलिस ने दूसरे दिन भी मुकदमा दर्ज नही किया। पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश कई स्थानों पर दे रही गुरुवार की शाम चचेरे भाई की शादी मे शामिल होने बादशाहपुर से आई बेबी बानो अपने बहन के बेटे मोहम्मद अकरम के साथ कुछ सामान लेने के लिए बाजार स्कूटी से जा रही थी। जैसे थरवई बाजार पहुंची पीछे से आए अपाची सवार दो बदमाशों ने गले से सोने की चैन गले से छीनकर कर फरार हों गए थे। बाजार मे सरेआम हुई छिनैती की घटना से हड़कम मच गया था। घटना की जानकारी पाकर मौक़े पर पहुंचे एसीपी थरवई चंद्र पाल सिंह ने पुलिस की टीमों के साथ देरारात सीसीटीवी कैमरे चेक करते रहे। घटना के दूसरे दिन भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नही लगा। बाजार मे हुई सरेआम छिनैती की घटना से लोगों मे डर का माहौल बना हुआ है।

0 Comments