अनियंत्रित कार ने गैस टैंकर में मारी टक्कर,गैस रिसाव से मची अफरातफरी


फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, हादसा टला 

रिपोर्ट:-वीरेन्द्र कुमार बिन्दु 

प्रयागराज /थरवई :-  क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर बेरुई गांव के पास गुरुवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक अनियंत्रित कार आगे जा रहे एक गैस टैंकर में टक्कर मार दी। कार के टक्कर से टैंकर के अन्दर से ज्वलनशील गैस का तेज रिसाव होने लगा। सूचना मिलते ही थरवई पुलिस, फायर ब्रिगेड, और हाईवे टीम मौके पर पहुंची। आधा दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों ने पानी की बौछार कर गैस के प्रभाव को कम किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रिसाव पूरी तरह नियंत्रित हो गया और बड़ा हादसा होने से बच गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।कार सवार को हल्की चोट आई, जबकि हाईवे पर यातायात सुरक्षा के लिए कुछ घंटे रोकने के कारण लम्बा जाम लग गया।

Post a Comment

0 Comments