✍️ श्री अवध डाट काम पर खबरों के लिए संपर्क करें 9839627223
मिथिलेश जायसवाल
बहराइच । थाना दरगाह शरीफ क्षेत्रान्तर्गत राज गढ़िया राइस मिल के ड्रायर में हुई दुर्घटना में मृतक श्रमिक गफ्फार पुत्र वाहर अली के हिताधिकारियों को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपने कार्यालय कक्ष में रू. 15,04,425=00 की धनराशि का भुगतान आदेश प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को घटित घटना में 05 श्रमिकों की मृत्यु हुई थी। जिसमें से 04 श्रमिकों के हिताधिकारियों को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर रू. 47 लाख 01 हजार 212 की धनराशि का भुगतान आदेश हस्तगत किया जा चुका है। इस प्रकार मिल दुर्घटना में मृतक 05 श्रमिकों के हिताधिकारियों को कुल रू. 62 लाख 05 हजार 637 की धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में उपलब्ध करायी गयी है।
0 Comments