✍️ श्री अवध डाट काम पर खबरों के लिए संपर्क करें 9839627223
मछली शहर/जौनपुर :- मछली शहर क्षेत्र के भाटा डीह जमुहर में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदा-बांदी शुरू हुई।इसी बीच अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की झुलस कर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भाटा डीह जमुहर निवासी शीला देवी पटेल उम्र 32 वर्ष पत्नी राम सजीवन जमुहर मार्केट जाते वक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव और परिवारजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
0 Comments