✍️ श्री अवध डाट काम पर खबरों के लिए संपर्क करें 9839627223
रिपोर्ट - रंजीत तिवारीगोंडा -- इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत करुवा पारा गांव में शनिवार दोपहर को लकड़ी माफिया ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।प्रतिबंधित गूलर के एक पेड़ को आरा चलाकर काट दिया गया।यह घटना उस समय हुई है,जब सरकार लाखों रुपये खर्च करके पर्यावरण संरक्षण पर ज्यादा ध्यान दे रही है।वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में वन माफियाओं का तंत्र दिन-प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है।इटियाथोक थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े पेड़ों की अवैध कटाई के ऐसे अनगिनत मामलों ने संबधित विभागों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।यह घटना इटियाथोक थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुई है, जहां पर बेखौफ वन माफिया कार्रवाई को अंजाम दे रहे थे।वन विभाग के दरोगा रामबिलास मिश्र ने बताया कि करूवापारा गांव में कोई भी गूलर के पेड़ काटने के लिए परमिट जारी नहीं किया गया था।यह मामला उनके संज्ञान में आया है और वे मामले की जांच कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments