✍️ श्री अवध डाट काम पर खबरों के लिए संपर्क करें 9839627223
गरीबों के हितैषी थे पूर्व विधायक उमाशंकरमहराजगंज /जौनपुर :- जौनपुर जिले में पूर्व की विधानसभा गड़वारा के पूर्व विधायक स्व उमाशंकर यादव की चौथी पुण्य तिथि पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।सपा नेताओं सहित क्षेत्रीय लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। राजपुर रुखार चरियाही निवासी विधानसभा गड़वारा से 1993 में सपा बसपा गठबंधन में विधायक रहे स्व उमाशंकर ने क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कार्य किया था।सपा के पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा पूर्व विधायक अपने किए विकाश से हमेशा याद किए जाएंगे । पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा ये गरीबों के हितैषी थे।मौके पर सपा जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य,जिला पंचायत अध्यक्ष नन्हकू राम यादव ने भी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किया।
पूर्व विधायक के पुत्र प्रबंधक जय सिंह यादव ने आगंतुकों का स्वागत किया।मौके पर पूर्व विधायक राजनरायन बिंद, सपा नेता राजन यादव,समर बहादुर यादव, दीना नाथ सिंह,विनोद सिंह,विधान सभा अध्यक्ष रामजतन यादव, भानू प्रताप यादव,श्याम नारायण बिंद,महेंद्र प्रताप यादव,अमरनाथ यादव,उमाशंकर, राहुल यादव,केशरी प्रसाद, अवधेश सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
0 Comments